सर्दियों में बाल की हर प्रॉब्लम से बचने का बेस्ट तरीका है- हेयर ऑइल

हेल्थ डेस्क: सर्दियों के दिनों में बहुत सी महिलाओं को बालों से जुड़ा प्रॉब्लम होता हैं। जिसके कारण बालों में खुजली और डेंड्रफ की समस्या उत्पन हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे हेयर ऑइल के बारे में जिससे बाल की हर समस्या को दूर कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
नारियल तेल। 
सर्दियों के दिनों में नारियल तेल को पहले थोड़ा गर्म करें और बालों के साथ-साथ स्कैल्प में अच्छी तरह से मसाज करें। इससे डैमेज बाल रिपेयर भी हो जाएंगे और बालों की दोबारा ग्रोथ भी होने लगेगी। इससे बालों की चमक भी बनी रहेगी। 

बादाम के तेल। 
आपको बता दें की बादाम का तेज में विटमिन ई होता है जिससे हेयर लॉस की दिक्कत कम होती है। साथ ही यह तेल बालों को मजबूत, लंबा और चमकदार बनाने के साथ-साथ पोषण भी देता है। इसलिए आप इसे अपने बालों में लगा सकते हैं। 

तिल का तेल। 
सिर में किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन की समस्या से निपटने में तिल का तेल मदद करता है। तिल का तेल स्कैल्प को पोषण देता है जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

कैस्टर ऑइल। 
यह ऑइल मिनरल्स, प्रोटीन, विटमिन ई और फैटी ऐसिड से भरपूर होता है और इसलिए बहुत थोड़ा सा कैस्टर ऑइल भी बालों के लिए जादू जैसा काम करता है। इस तेल से स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें, रात भर छोड़ दें और अगले दिन माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इससे बालों की चमक बनी रहेगी और आपके बाल मुलायम रहेंगे। 

0 comments:

Post a Comment