न्यूज डेस्क: भारत में धीरे धीरे प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा हैं जो इस देश के लिए एक चिंता का विषय हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है की दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में भारत के कुल 15 शहर शामिल हैं
अगर बार भारत के इन टॉप 6 शहरों की करें तो इसमें गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, और भिवाड़ी को रखा गया है। रिपोर्ट में राजधानी दिल्ली को 11वें स्थान पर रखते हुए इस बात का दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का क्षेत्र पिछले साल की तुलना में सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र के रूप में उभरा है।
वर्ल्ड एअर क्वाॉलिटी की रिपोर्ट में 20 शहरों में से 15 भारत के जबकि अन्य 3 पाकिस्तान और बांग्लादेश के शहर हैं जहां प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योगों, घरों, कारों और ट्रकों से वायु प्रदूषकों के खतरनाक कण निकलते हैं, जिनसे अनेक बीमारियां होती हैं। इन सभी प्रदूषकों में से सूक्ष्म प्रदूषक कण मानव स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं। इससे इंसान को सांस लेने में भी परेशानी होती हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरी दुनिया में तीन हजार से अधिक शहरों में प्रदूषक कण (पीएम) 2.5 के स्तर का डेटाबेस से ज्यादा हो चुके हैं। जो पूरी दुनिया के लिए खतरे का संकेत हैं। पिछले साल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के वायु गुणवत्ता डेटाबेस ने भी प्रदूषण की स्थिति को लेकर चेताया था। अगर इसपर तुरंत कोई कदम नहीं उठाया गया तो ये पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हैं।
0 comments:
Post a Comment