झारखंड में 10वीं पास के लिए कई पदों पर नौकरी, जल्दी करें आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप झारखंड में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं। चुने गए उम्मीदवारों  की नियुक्ति झारखंड में की जाएगी। इसलिए अगर आप आवेदन करने कके इच्छुक हैं तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 तक हैं। 

पदों की संख्या : 100 

पदों का नाम : ट्रेड अप्रेंटिस
Fitter
Electrician    
Welder (G&E)    
Machinist    
Turner    
Carpenter/Plumber    
Draughtsman (Civil/Mech.)

आयु सीमा। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18  और अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। 

योग्यता। 
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और आईटीआई यानी 'Industrial Training Institutes' का डिप्लोमा होना जरुरी हैं। तभी वो आवेदन प्रक्रिया में भाग्य ले सकते हैं। 

आवेदन शुल्क। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं। 

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए पते पर जाकर जमा करा सकते हैं। 
पता: Dy. Manager (HR)-R&E Indian Copper Complex, Hindustan Copper Limited, PO-Moubhandar-832 103, Dist-East Singhbhum, Jharkhand

0 comments:

Post a Comment