न्यूज डेस्क: नेशनल सैंपल सर्वे (NSS) के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार भारत के कुछ राज्यों में बेरोजगारी दहाई के आंकड़ों में है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 21.4% नगालैंड में और सबसे कम दादरा-नगर हवेली में 0.4% है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के उन राज्यों के बारे में जिन राशियों में बेरोजगारी दर सबसे कम हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
इन आठ राज्यों में बेरोजगारी दर सबसे कम (संख्या % में)
राज्य पुरुष महिला व्यक्ति
दादर-नगर हवेली 0.6 0.0 0.4%
मेघालय 1.3 1.9 1.5%
दमन-दीव 3.0 3.3 3.1%
छत्तीसगढ़ 3.3 3.3 3.3%
सिक्किम 2.6 5.2 3.5%
मध्यप्रदेश 5.3 2.1 4.5%
आंध्र प्रदेश 4.8 4.0 4.5%
पश्चिम बंगाल 5.0 3.2 4.6%
जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही। 14 साल में बेरोजगारी की दर 3.8 फीसदी बढ़ी है। जिसका सबसे बड़ा कारण ये भी हैं की जनसंख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुयी हैं। एनएसएस के सर्वे के मुताबिक 2004 में बेरोजगारी दर 2.3 फीसदी थी, जो 2018 में 3.8 फीसदी बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई है।
0 comments:
Post a Comment