भिलाई स्टील प्लांट में निकली वेकंसी, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी: अगर आप भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मैनेजर पद के लिए वेकंसीज का भर्ती विज्ञापन नोटिस जारी किया है। सेल इन वेकंसीज पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में ज्वॉइन करना होगा। आप इसके वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन की पढ़ सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2019 तक हैं। 

पदों का नाम :                                पदों की संख्या 
मैनेजर -कंटिन्यूअस कास्टिंग ऑपरेशन्स (ई-3) -2 पद। 

मैनेजर -सेकेंडरी रिफाइनरी यूनिट ऑपरेशन्स (ई-3) -2 पद। 

मैनेजर- कनवर्टर ऑपरेशन्स (ई-3) -1 पद। 

मैनेजर- मैकेनिकल मेंटेनेंस ऑफ हाइड्रोलिक सिस्टम्स (ई-3) - 3 पद। 

मैनेजर- मैकेनिकल मेंटेनेंस ऑफ कास्टर एरिया (ई-3) - 2 पद। 

मैनेजर- मैकेनिकल मेंटेनेंस ऑफ सेकेंडरी रिफाइनरी यूनिट( ई-3) - 1 पद। 

मैनेजर- मैकेनिकल मेंटेनेंस ऑफ कनवर्टर (ई-3) - 1 पद

वेतनमान :  सैलरी 32,900 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक प्रति माह होगी। सैलरी के अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

इच्छुक उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें। 

0 comments:

Post a Comment