ये लव फूड्स सेक्स लाइफ को बनाते है बेहतर

न्यूज डेस्क: इस दुनिया में बहुत से फूड्स ऐसे हैं जो सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का काम करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे लव फूड्स के बारे में जो लव फूड्स सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का काम करते हैं। कपल को इसे अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
खीर। 
आपको बता दें की ड्रायफ्रूट्स और दूध से बने इस स्वीट डिश के इस्तेमाल से मूड हल्का होता है। इसमें  एफ्रोडिसियक  नेचर से परिपूर्ण ड्रायफ्रूट्स दूध के साथ मिलकर लव फीलिंग्स को बढ़ाने का काम करता है। इससे कपल के बिच आकर्षण बढ़ जाता हैं। 

चॅाकलेट। 
यह इंसान के मूड को जॅाली और फ्रेश करती है। इसलिए इसको ‘मूड चेंजिंग फूड’ भी कहते हैं। इसके सेवन से व्यक्ति के अंदर रोमांटिक फीलिंग्स की बढ़ोतरी होती है। इससे इंसान का सेक्स लाइफ बेहतर होता हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को इसका सेवन करना चाहिए। 

हलवा। 
आपको बता दें की सूजी या बेसन और ड्रायफ्रूट्स से बनी इस स्वीट डिश से लव हार्मोन रिलीज होने में मदद मिलती है और रोमांटिक फीलिंग्स बढ़ती है। इससे शरीर की उत्तेजना में भी वृद्धि होती हैं। इसलिए कपल को एक साथ इसका सेवन करना चाहिए। 

आइस्क्रीम विद नट्स। 
आइस्क्रीम में मिले नट्स- अखरोट, बादाम आदि रोमांटिक फीलिंग्स को बढ़ाने का काम करते हैं। ये इंसान के मूड को कूल करता हैं। 

स्ट्रॉबेरी। 
विटामिन ‘सी’ से परिपूर्ण स्ट्रॉबेरी एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करती है। शरीर की मांसपेशियों और टिशू के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट आवश्यक होता है।

पपीता। 
पपीता में ऐसे केमिकल होते हैं, जो फीमेल हार्मोन के प्रोडक्शन में मदद करते हैं और ये हार्मोन रोमांटिक फीलिंग्स बढ़ाने में सहायक होते हैं।इसलिए कपल इसका सेवन जरूर करें। 

0 comments:

Post a Comment