राफेल में ये खास मिसाइल लगा रहा भारत, बन जाएगा और भी खतरनाक

न्यूज डेस्क: भारत ने अगले साल मई में आने वाले 4 राफेल लड़ाकू विमानों पर फ्रांस से मिटिऑर मिसाइलें जरूर तैनात करने को कहा है। इसके लगाने से राफेल के ताकत में दोगनी गति से इजाफा हो जायेगा।  इस मिसाइल को लगाने से भारत अपने प्रतिद्वंद्वी देशों पाकिस्तान और चीन के मुकाबले हवाई जंग में निर्णायक बढ़त हासिल कर सकेगा।
आपको बता  की मिटिऑर एक ऐसी मिसाइल हैं जो हवा से हवा में 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती हैं। इसका निशाना भी सटीक हैं। यह मिसाइल पाकिस्तान की AIM-120C को पछाड़ देगी, जिसकी क्षमता 100 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य क्षेदने की है। 

यह मिसाइल इतनी मारक है कि इसे 'नो स्केप' मिसाइल भी कहा जाता है। राफेल में इस मिसाइल की तैनाती से भारत अपने प्रतिद्वंद्वी देशों पाकिस्तान और चीन को युद्व में नेस्तनाबूद करने की क्षमता हासिल कर लेगा। इस मिसाइल को दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल में से एक माना जाता हैं। 

यह मिसाइल किसी भी मौसम में और किसी भी तरह के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। 190 किलोग्राम वजन और 3.7 मीटर लंबी यह मिसाइल अडवांस रेडार सिस्टम से लैस है।

यह बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलों की अगली जनरेशन के तौर पर तैयार की गई है। इसे अब तक की सबसे आधुनिक और मारक मिसाइलों में से एक माना जाता है।  

0 comments:

Post a Comment