एक ऐसा गांव जहां होती है IAS, IPS की खेती, हर घर में IAS ऑफिसर

न्यूज डेस्क: भारत में अगर टैलेंट देखना हैं तो गांव में देखें। आज के वर्तमान समय में गांव में जन्म लेने वाले युवा देश के बड़े बड़े पदों पर काम कर रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे गांव के बारे में जहां IAS,IPS की खेती होती हैं। इस गांव में कई सारे लोग आईएएस ऑफिसर हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का माधोपट्टी गांव। पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी के लिए जाना जाता हैं। इस गांव की खासियत ये है कि इस गांव ने देश को अब तक 47 आईएएस आईपीएस ऑफिसर दिए हैं। ये सभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के कार्यालयों में कार्यरत हैं। 

आपको बता दें की ये गांव मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। कई सालों से यहां न्यूज चैनल और अखबार वाले इस गांव में आते-जाते रहते हैं। इतनी बड़ी खासियत होने के बावजूद भी ये गांव आज भी सरकार की नजरों से परे है। अभी तक इस गांव की तरफ किसी की नजरें नहीं गई हैं। आज भी ये गांव विकास की रहें देख रहा हैं। 

इस गांव के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां 1952 में इंदू प्रकाश सिंह का आईएएस की दूसरी रैंक में सेलेक्शन क्या हुआ था। इसके बाद मानो यहां के युवाओं में खुद को साबित करने की होड़ लग गई। आईएएस बनने के बाद इंदू प्रकाश सिंह फ्रांस सहित दुनिया के कई देशों में भारत के राजदूत रहे। 

इस गांव के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है। जो लोगों को प्रेरित करता हैं। यहां एक ही परिवार के चार भाइयों ने आईएएस की परीक्षा पास कर नया रिकॉर्ड कायम किया था।

0 comments:

Post a Comment