न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाईन के मुताबिक बिहार में 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जा रहे हैं। इसको लेकर गाइडलाईन भी जारी कर दिया गया हैं। इसी गाइडलाईन का पालन करते हुए टीचर और बच्चों को स्कूल आने की इजाजत होगी।
खबर के मुताबिक बिहार में 9 से 12 तक के छात्रों के लिए पहले चरण में स्कूल खोले जाएंगे। सीबीएसई के अनुसार लंच ब्रेक में छात्र अपना लंच बॉक्स दोस्तों के साथ नहीं बांट सकेंगे। साथ ही साथ पेन, पेंसिल भी एक दूसरे से शेयर नहीं कर सकते हैं।
गाइड लाइन के तहत कोई भी छात्र अपने सामानों को कक्षा के दूसरे बच्चों को नहीं दे सकता है। क्लास रूम में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। बच्चों और टीचर दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्कूल आने से पहले अभिभावक से मंजूरी लेनी होगी।
गाइडलाईन में ये भी कहा गया है की अगर कोई छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं तो उनकी पढ़ाई ऑनलाइन के द्वारा जारी रहेगी। राज्य के सभी स्कूलों को इस गाइडलाईन का पालन करना होगा। साथ ही साथ कोरोना से बचते हुए स्कूल खोलनी होगी।
0 comments:
Post a Comment