यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

न्यूज डेस्क: यूपी में कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने से सभी स्कूल बंद हैं। जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालंकि ऑनलाइन के द्वारा बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही हैं। लेकिन फिर भी बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की यूपी में 19 अक्टूबर से स्कूल खुल सकते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में सरकार ने क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए सोमवार 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर सरकार की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।

खबर के मुताबिक इसको लेकर योगी सरकार ने अपनी एसओपी तैयार की है। साथ ही साथ स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिए हैं की कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करते हुए 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले जाएंगे। आपको बता दें की यूपी में कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल खोले जाएंगे। 

सरकारी आदेश के अनुसार अभ‍िभावकों की अनुमत‍ि से ही बच्चे स्कूल में आ सकेंगे। बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ स्कूल मे सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। 

0 comments:

Post a Comment