न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में रूस की सैन्य ताकत दुनिया में सबसे शक्तिशाली माना जाता हैं। क्यों की मिसाइल टेक्नोलॉजी में रूस अमेरिका से भी आगे निकल चूका हैं। आज इसी विषय में एक रिपोट के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे रूस के तीन ऐसे मिसाइल के बारे में जो मिसाइल पूरी दुनिया को हिला सकता हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
1 .एवनगार्डः एक रिपोट के मुताबिक एवनगार्ड रूस की एक ऐसी मिसाइल हैं जो दुनिया को हिला सकती हैं। इस मिसाइल की स्पीड 25 हज़ार किलोमीटर प्रतिघंटे की है, जो एक द्वीप से दूसरे द्वीप आसानी से मार कर सकती है। यह अपने लक्ष्य तक आग के गोले की तरह पहुंचती है और अपने दुश्मनों में बर्बाद कर देती हैं।
2 .किंझलः आपको बता दें की यह रूस का सबसे तेज हाइपरसोनिक मिसाइल हैं। यह मिसाइल किसी भी एयर डिफेन्स को तोड़ सकता हैं। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल माना जाता हैं।
3 .सरमटः रिपोट के मुताबिक सरमट मिसाइल कम समय में मार करने में सक्षम है, इस मिसाइल को किसी भी रक्षा प्रणाली के तहत रोकना काफी मुश्किल है। इसे दुनिया का सबसे बेहतर मिसाइल माना जाता हैं। इन्ही मिसाइलों के दम पर रूस दुनिया में एक ताकतवर देश के रूप में जाना जाता हैं।
0 comments:
Post a Comment