बिहार इंजीनियरिंग में नामांकन की प्रक्रिया होगा शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

न्यूज डेस्क: बिहार इंजीनियरिंग में नामांकन कराने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार इंजीनियरिंग में नामांकन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं।

जो छात्र बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराना चाहते हैं वो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और तय समय पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

खबर के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीईएसी) 2020 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर तक फीस जमा करना होगा। आपको बता दें की बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जेईई मेन के स्कोर से होगा। इसमें जनवरी और सितंबर दोनों का स्कोर मान्य है।

इन दस्तावेज की होगी जरुरत।
मिली जानकारी के अनुसार इसमें 10वीं और 12वीं के सभी सर्टिफिकेट, लीविंग सर्टिफिकेट, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाणपत्र, आधार की कॉपी, इयर गैप वाले विद्यार्थियों को एफिडेविट, आवासीय प्रमाण पत्र, जेईई मेन का प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड की जरुरत पड़ेगी।

आधिकारिक वेबसाइट : https://bceceboard.bihar.gov.in/

0 comments:

Post a Comment