1 .शुक्रवार की रात अष्ट लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही साथ गुलाब के सुगंध की अगरबत्ती जलाएं और लाल फूल और लाल माला चढ़ाएं। इससे आप पर अपार धन बरसेगा तथा धन की कमी दूर हो जाएगी।
2 .शुक्रवार की रात हाथ में माला लेकर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा।। मंत्र का जाप करें।
3 .ज्योतिष शस्त्र के मुताबिक शुक्रवार की रात गुलाबी कपड़े पर श्री यत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें। इससे धनलाभ होगा तथा बिजनेस व्यापार में तरक्की मिलेगी।
4 .अष्ट गंध से श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी पर तिलक लगाएं। इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी तथा जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।
5 .ज्योतिष के अनुसार आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक करें। इससे आर्थिक परेशानियां खत्म होगी और आपको धनलाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment