न्यूज डेस्क: आपने रुपया गिरने, डॉलर चढ़ने की खबर अक्सर सुना होगा। लेकिन आपने कभी सोचा है की डॉलर की कीमत रुपये के मुकाबले कैसे घटती बढ़ती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत कैसे बढ़ती-घटती हैं?
मिली जानकारी के अनुसार दुनिया भारत के इनवेस्टर अपना पैसा सेफ जगहों पर लगाना चाहते हैं जैसे कि अमेरिकी ट्रेजरी, स्विस फ्रैंक, गोल्ड आदि ताकि अपने पोर्टफोलियो को नुकसान से बचा सकें। खबर के मुताबिक सेफ्टी की तलाश में विदेशी निवेशक भारत से अपना इनवेस्टमेंट वापस खींच लेते हैं। इससे रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत बढ़ने लगती है। वहीं इनवेस्टर जब भारत में पैसा इनवेस्ट करते हैं तो रुपया मजबूत होता हैं।
आपको बता दें की दुनिया भर के लोग जब मार्केट में गिरावट या सुधार की संभावना देखते हैं तो तुरंत उठते या गिरते डॉलर से फायदा उठाना चाहते हैं। वे डॉलर खरीदना या बेचना शुरू कर देते हैं। इस स्थिति में भी रुपया कमजोर हो जाता हैं। दुनिया भर में इसी तरीके से कैरेंसी की कीमत तय होती हैं।
दुनिया के उस देश की कैरेंसी ज्यादा ताकतवर होगी जिस देश में जिस देश में इनवेस्टर अपना पैसा सेफ करने के लिए लगाते हैं। कैरेंसी की कीमत प्रतिदिन घटती बढ़ती रहती हैं। अभी वर्तमान समय में एक डॉलर की कीमत 73.41 भारतीय रुपया हैं।
0 comments:
Post a Comment