रांची-पटना स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

न्यूज डेस्क: त्योहारों को देखते हुए रेलवे रांची-पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार ने रांची-पटना व रांची-जयनगर के बीच एक ही ट्रेन चलाने की इजाजत दी है। इसलिए इस रूट पर सिर्फ एक ट्रेन ही चलेगी।

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को ट्रेन संख्या 02849 रांची पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रात 11:45 बजे रांची से प्रस्थान और गोमो, कोडरमा, गया होते हुए सुबह 8:00 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। 

वहीं 19 नवंबर केवल को ट्रेन संख्या 02850 पटना रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सुबह 9:00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और गया, कोडरमा, गोमो होते हुए शाम 5:25 बजे रांची पहुंचेगी। आपको बता दें की रांची-पटना के इस ट्रेन में स्लीपर के 15 कोच होंगे। वहीं थर्ड एसी के तीन कोच, सेकंड एसी का एक कोच और एसएलआर के 2 कोच रखे गए हैं।  ये ट्रेन सिर्फ एक ट्रिप चलेगी। 

0 comments:

Post a Comment