नीतीश ने रातों रात लिया बड़ा फैसला, इन विधायकों को नहीं मिलेगी टिकट

न्यूज डेस्क: बिहार में चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही हैं। सभी राजनितिक पार्टियों में टिकट को लेकर माथा पचि जारी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की नीतीश कुमार इस बार विधानसभा चुनाव में दागी विधायकों को टिकट नहीं देंगे।

खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा निर्णय लिया है कि उनका दल किसी दागी विधायक को अपना प्रत्यासी नही बनाएगा, उन्हें बिहार के किसी भी सीट से टिकट नहीं दिया जायेगा। पार्टी के जिन प्रत्याशियों पर कोई मामला दर्ज होगा उन्हें जदयू स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष शपथ पत्र देना होगा और वकील ऐसे शपथ पत्रों की पड़ताल करेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा।

सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले से बहुत से विधायकों को परेशानी हो सकती हैं और उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए जदयू की तरह से टिकट नहीं मिल सकता हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ऐसे नेताओं के पास ये  संदेश भी पहुंच गया है। जदयू बहुत जल्द अपने उम्मीदवारों का नाम जारी कर सकती हैं। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

0 comments:

Post a Comment