मिसाइल ताकत में सुपरपावर बना भारत, देखें मिसाइलों की लिस्ट

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत मिसाइल ताकत का एक सुपरपावर देश हैं। दुनिया का कोई भी देश भारत के इस ताकत के सामने नहीं टिक सकता हैं। आज इसी विषय में एक रिपोट के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे की भारत के पास कितने मिसाइल सिस्टम मौजूद हैं। जिसका इस्तेमाल भारत युद्ध में कर सकता हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से। 

भारतीय मिसाइलों की पूरी लिस्ट।
1 .पृथ्‍वी मिसाइल (Prithvi Missile)
2 .अग्नि मिसाइल (Agni Missile)
3 .ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile)
4 .आकाश मिसाइल (Akash Missile)
5 .सागरिका मिसाइल (Sagarika Missile)
6 .निर्भय मिसाइल (Nirbhay Missile)
7 .धनुष मिसाइल (Dhanush Missile)
8 .शौर्य मिसाइल (Shaurya Missile)
9 .प्रहार मिसाइल (Prahaar Missile)

एक रिपोट की मानें तो भारत के पास 9 ऑपरेशनल मिसाइल हैं। जिसे भारतीय सेना में शामिल किया जा चूका हैं। युद्ध में भारतीय सेना इन मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने दुश्मनों को मिनटों में तबाह कर सकती हैं। भारत इन मिसाइलों को नयी तकनीक के द्वारा अपग्रेड भी कर रहा हैं ताकि इसकी ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सके।

0 comments:

Post a Comment