Indian Air Force Day 2020 : जानिए भारतीय वायुसेना की ताकत, हो जाएंगे हैरान

न्यूज डेस्क: 8 अगस्त को हर साल भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता हैं। आपको बता दें की आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रहा हैं। इस मौके पर जानने की कोशिश करेंगे भारतीय वायुसेना की ताकत के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

एक रिपोट की मानें तो भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर वायुसेना हैं। वायुसेना में करीब 1 लाख 39 हजार से ज्यादा जवान हैं। साथ ही साथ हमारी वायुसेना कई तरह के घातक हथियारों से भी लैस है जो अपने दुश्मनों को मिनटों में बर्बाद कर सकती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के पास सी-17 ग्लोबमास्टर जैसे विशाल मालवाहक विमान हैं जो कि भारी भरकम टैंक तक ढोने में सक्षम हैं। वहीं वायुसेना के पास 857 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 809 अटैक एयरक्राफ्ट और 323 ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं। 

खबर के अनुसार भारतीय वायुसेना के पास 16 अटैक हेलिकॉप्टरों समेत कुल 666 हेलिकॉप्टर हैं। वायुसेना के पास सुखोई, राफेल, मिराज, तेजस, मिग-21, मिग-27, मिग-29, बिसन, जैगुआर, वैंपायर, तूफानी, हंटर और नैट जैसे घातक फाइटर विमान भी मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना सेना दुनिया की सबसे आधुनक वायुसेना में से एक हैं। 

0 comments:

Post a Comment