मिसाइल महाशक्ति बना भारत, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत अपनी मिसाइल ताकतों को तेजी के साथ मजबूत कर रहा हैं। खबर के मुताबिक पिछले 45 दिनों में भारत ने करीब 12 मिसाइल टेस्ट किया हैं। जिससे चीन और पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं। वहीं पाकिस्तान भारत के इस मिसाइल टेस्ट पर सवाल भी खड़ा कर रहा हैं।

एक रिपोट की मानें तो मिसाइल टेक्नोलॉजी हासिल करने में भारत चीन से बेहतर साबित हो रहा हैं और एशिया में एक बड़ी महाशक्ति बनकर उभर रहा हैं। बता दें की भारत एशिया का एक ऐसा देश बन गया हैं जिसके पास सभी प्रकार की मिसाइल टेक्नोलॉजी मौजूद हैं।

भारत के पास लंबी दूरी के परमाणु संपन्न मिसाइलों के साथ साथ एंटी एयर मिसाइल सिस्टम भी मौजूद हैं जो युद्ध में दुश्मनों को मिनटों में तबाह करने की ताकत रखता हैं। भारत के पास सागरिका नाम की ऐसी मिसाइल भी है जो समुद्र में से भी दागी जा सकती है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी ताकत यह है की ये अपने साथ परमाणु हथियार भी ले जा सकता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मिसाइल टेक्नोलॉजी की ताकत हासिल करने में भारत चीन और पाकिस्तान से आगे निकल रहा हैं। भारत ने पिछले दिनों हाइपरसोनिक मिसाइल की तकनीक भी हासिल कर ली हैं। बहुत जल्द इस मिसाइल को भी तैयार कर लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment