31 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन।
1 .ट्रेन संख्या 02567 और 02568 आगामी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सहरसा से पटना और पटना से सहरसा के लिए चलेगी।
2 .ट्रेन संख्या 03163 सियालदा से सहरसा वाया मानसी आने वाली एक्सप्रेस आगामी 2 दिसम्बर से अगले आदेश तक चलेगी।
3 .ट्रेन संख्या 03164 सहरसा से सियालदह जाने वाली एक्सप्रेस आगामी 3 दिसंबर से अगले आदेश तक परिचालित की जाएगी।
4 .सहरसा से पटना ट्रेन संख्या 02567 और ट्रेन संख्या 02568 आगामी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सहरसा से पटना और पटना से सहरसा के लिए चलेगी।
5 .ट्रेन सख्या 03169 सियालदा से सहरसा आने वाली एक्सप्रेस (वाया पूर्णिया) मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से सहरसा के लिए अगले आदेश तक चलेगी।
6 .ट्रेन संख्या 03160 सहरसा से सियालदह के लिए बुधवार और शुक्रवार को ये एक्सप्रेस अगले आदेश तक चलेगी।
0 comments:
Post a Comment