खबर के मुताबिक सरकार ने इन पेंशनभोगियों के जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख को दो महीने तक बढ़ा दिया है। इससे लाखों पेंशनर्स को राहत मिलेगी तथा कोरोना के इस दौर में उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
बता दें की देशभर के लाखों पेंशनर्स 31 दिसंबर 2020 के बजाए 28 फरवरी 2021 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। मोदी सरकार के इस फैसले से पेंशनर्स में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं तथा उन्हें परेशानियों से राहत मिली हैं।
सरकारी आदेश के मुताबिक इस समयावधि के दौरान पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहेगी। उनका पेंशन समय पर उनके बैंक अकाउंट में आता रहेगा। बता दें की केंद्र सरकार डाकियों द्वारा पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र घर पर ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी देने जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment