खबर के मुताबिक तहसीलदार, लेखपाल, लेखाकार, वन अधिकारी व कम्यूप्टर आपरेटर की भर्ती को लेकर तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए करीब 211 पदों का सृजन किया जा रहा। इन पदों पर भर्ती को लेकर बहुत जल्द कोई नोटिश जारी किया जा सकता हैं।
आपको बता दें की वित्त, लेखा , राजस्व व अन्य क्षेत्र के कार्मिकों के लिए पदों का सृजन अलग प्रस्ताव के जरिए वित्त विभाग की सहमति से किया जाएगा। इन सभी पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोग इसपर नजर बनाये रखें।
इन पदों पर होगी बहाली।
12 तहसीलदार,
04 लेखपाल,
12 फारेस्टर,
16 लेखाकार,
02 लेखाधिकारी
01 वित्त अधिकारी
4 अधीक्षण अभियंता,
02 अभियंता सिविल,
5 उपजिलाधिकारी,
46 कम्प्यूटर आपरेट,
36 सहायक अभियंता,
16 अधिशासी अभियंता,
50 लिपिक व अनुसेवक,
0 comments:
Post a Comment