पटना में कोरोना का कहर, आज 14 इलाके होंगे सील, तुरंत जानें?

न्यूज डेस्क: पटना में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। इन इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने में हड़कंप मच गया हैं। जिला प्रशासन इसे सील करने की तैयारी कर रहा हैं।

खबर के मुताबिक पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद पटना शहर और आसपास के इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं। इन जोन में सख्ती बरती जाएगी और इसे सील भी किया जायेगा ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

बता दें की पटना सिटी में पांच और कंकड़बाग में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं पटना सदर अनुमंडल में सात जोन बनाये गए हैं। इन सभी जोन को सील की जाएगी। साथ ही साथ इन इलाकों में प्रवेश द्वार पर ही बैरिकेडिंग कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में विशेष जांच अभियान शुरू किया जाएगा। ताकि ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण ना फैले और कोरोना के इस चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया हैं।

0 comments:

Post a Comment