केनरा बैंक में खुला नौकरियों का पिटारा, वेतन 51,490, करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक केनरा बैंक में कई पदों पर भर्ती को लेकर नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का नाम : 

मैनेजर

प्रोग्रामर

BI विशेषज्ञ

SOC विश्लेषक

एडमिनिस्ट्रेटर

तथ्य विश्लेषक

चार्टर्ड एकाउंटेंट

लागत लेखाकार

डेटा माइनिंग विशेषज्ञ

सूचना सुरक्षा विश्लेषक 

साइबर फोरेंसिक विश्लेषक

एथिकल हैकर्स और पेनेट्रेशन टेस्टर्स

एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफ़ॉर्म एंड लोड  विशेषज्ञ

पदों की संख्या : कुल 220 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग डिग्री/ Law Degree/MBA/MCA निर्धारित की गई हैं।

चयन : इन पदों पर चयन सीधे इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा।

वेतन : 23,700 - 51,490 रुपये प्रतिमाह।

इस लिंक से करें आवेदन : https://www.canarabank.com/User_page.aspx?cid=129

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2020

0 comments:

Post a Comment