बिहार में बहाल होंगे 90 हजार शिक्षक, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

न्यूज डेस्क:  बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने कहा है की जैसे ही हाईकोर्ट के द्वारा आदेश मिलेगा। बिहार में 90 हजार शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दें की बिहार में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 30 हजार और मध्य में करीब 60 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।  इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन पटना हाईकोट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इसपर रोक लगा दी हैं।

शिक्षा विभाग का कहना है की जैसे ही हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाता है वैसे ही बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग के मुताबिक  शिक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नौकरी की तलाश कर रहे युवा इसपर नजर बनाये रखें। 

आपको बता दें की कोर्ट के आदेश के बाद पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों की बहाली के लिए डीईएलएड और बीएड योग्यता रखने वाले छात्रों को बहाली की जाएगी। विभाग इन पदों पर भर्ती को लेकर बहुत जल्द नोटिश जारी कर सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment