बिहार में ऐसे जमीन को भूलकर भी ना खरीदें, चेतावनी जारी?
1 .अगर किसी जमीन का रिकॉड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर मौजूद नहीं हो तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
2 .जमीन रिकॉड में अगर किसी और का नाम हैं और बेच कोई और रहा है तो आप इस जमीन को ना खरीदें। क्यों की बिहार में बिना दखिल-खारीज जमीन बेचने की अनुमति नहीं हैं।
3 .अगर आपको जमीन के नाम, पता या किसी भी चीज में गलती दिखाई दें तो जमीन खरीदने से पहले एक अच्छे वकील की सलाह जरूर लें।
4 .अगर किसी जमीन पर केस चल रहा हैं या उस जमीन को इजारा दिया गया हैं तो ऐसे जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। जमीन खरीदने से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें।
5 .बिहार में सरकारी जमीन को खरीदना और बेचना दोनों गैर क़ानूनी हैं। इसलिए आप इसतरह के जमीन को भूलकर भी न खरीदें।
0 comments:
Post a Comment