सभी जमीन मालिक दें ध्यान, बिहार में अब ऑनलाइन भरे लगान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने जमीन मालिकों के लिए एक आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में रहने वाले जमीन मालिक ऑनलाइन के द्वारा लगान भर सकते हैं तथा जमीन का नया रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया हैं।

वेबसाइट पोर्टल : 

http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx?fwd_url=land_due.aspx&cmd=Clear

1 .बिहार में जमीन का लगान भरने के लिए आप इस आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 

2 .इसके बाद आप जमीन लगान पर क्लिक करें।

3 .अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में आपको जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, जमीन मालिक का नाम जैसी पूरी डिटेल्स को भरना होगा।

4 .इसके बाद आपको जमीन का खाता नंबर डालकर सब्मिट करना होगा।

5 .अब आपको ऑनलाइन भुकतान के लिए क्लिक करना होगा। आपको जितना पैसा जमा करना है वो इस जगह दिखाई देगा।

6 .अब आप ऑनलाइन या एटीएम कार्ड से पैसा पे कर जमीन का रसीद निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment