ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का नया नियम, योगी सरकार करेगी लागू

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा को और आसान करने जा रही हैं। बहुत जल्द यहां नया नियम लागू किया जा सकता हैं।

1 .यूपी में आवेदक को दलालों के चुंगल में फंसने से बचाने के लिए परिवहन विभाग प्रदेश में सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी में है। 

2 .इस सुविधा केंद्र से कोई भी व्यक्ति आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकता हैं। उन्हें ज्यादा भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

3 .खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 75 कार्यालय में सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द योगी सरकार अनुमति दे सकती हैं।

4 .नए नियमानुसान पासपोर्ट ऑफिस के तर्ज पर आरटीओ कार्यालय के भीतर आवेदकों की इंट्री होगी। इसके लिए समय दिया जायेगा।

5 .आवेदक को एसमएस या मेल के द्वारा समय दिया जायेगा और वो सुबह दस से शाम पांच बजे तक तीन शिफ्ट में  अंदर आ सकेंगे। 

6 .नए नियम के लागू होने के बाद आवेदकों की भागदौड़ कम होगी तथा उन्हें दलालों के चक्कर भी काटने नहीं पड़ेंगे।

0 comments:

Post a Comment