बिहार में 17 अप्रैल को होगा नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन पर फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 17 अप्रैल को नाईट कर्फ्यू या लॉकडाउन पर कोई फैसला हो सकता हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी हैं।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है की 17 अप्रैल के दिन इसपर कोई फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की अध्यक्षता में होनेवाली सर्वदलीय बैठक में कोरोना को लेकर विचार-विमर्श कर आगे के निर्णयों पर फैसला लिया जाएगा।

नाईट कर्प्यू और लॉकडाउन के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा है की 17 अप्रैल की बैठक में यह भी तय होगा कि कोरोना की रोकथाम के लिए अब कौन-से कदम उठाए जाने की जरूरत है। जरुरत के हिसाब से सरकार कदम उठाएगी।

बता दें की पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना का कहर जारी हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं तथा प्रतिदिन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं। कोरोना को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment