शादी-विवाह के लिए अब लेनी होगी अनुमति, आदेश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। जिसके कारण राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में शादी करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं हैं।

खबर के मुताबिक लखनऊ में शादी करने वाले लोगों को शादी से पहले अनुमति लेनी होगी और पास बनाने होंगे। इसके बाद कोरोना गाइडलाईन का पालन करना होगा तभी यहां के लोगों को शादी करने तथा शादी विवाह में भाग लेने की अनुमति मिलेगी।

बता दें की लखनऊ में शादियों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जिसमें 50 लोगों ही शिरकत कर सकेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसके बारे में सभी लोगों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। 

आदेश के अनुसार शादी समारोह के लिए पूर्व अनुमति संबंधित डीसीपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आप डीसीपी कार्यालय में आ कर शादी विवाह की अनुमति ले सकते हैं। शादी में मेहमानों को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।

0 comments:

Post a Comment