यूपी में कोरोना वायरस से भयंकर तबाही, 223 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में कोरोना वायरस से भयंकर तबाही मची हैं। यहां प्रतिदिन काफी मात्रा में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं तथा इससे लोगों की जान भी जा रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,055 नये मामले सामने आये। साथ ही साथ इस कोरोना वायरस के संक्रमण से 223 लोगों की मौत हो गई हैं। इससे यूपी सरकार चिंतित नजर आ रही हैं।

बता दें की यूपी के लखनऊ में बीते 24 घंटों में 5461 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रयागराज में एक दिन में 1468 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद समेत यूपी के अन्य शहरों में भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग कोरोना के इस संक्रमण से बचने के लिए कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करें तथा घर से निकलने के दौरान मास्क लगाए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

0 comments:

Post a Comment