बिहार में कहां-कहां निकली सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कई संस्थानों और विभागों में नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

बिहार में कहां-कहां निकली सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट? 

1 .Bihar Public Service Commission (BPSC)

पदों का नाम :  Assistant Audit Officer 

पदों की संख्या : कुल 138 पद। 

योग्यता : स्नातक

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मई 2021

आधिकारिक वेबसाइट : http://www.bpsc.bih.nic.in/

2 .Bihar Postal Circle (Bihar Post Office)

पदों का नाम : Branch Postmaster, Gramin Dak Sevak (GDS)

पदों की संख्या : कुल 1940 पद।

योग्यता : 10वीं पास।

आवेदन की अंतिम तिथि : 26 मई 2021

आधिकारिक वेबसाइट : https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/reference.aspx

3 .All India Institute of Medical Sciences (AIIMS Patna)

पदों का नाम : Advisor, Accounts Officer, AE, Technician 

पदों की संख्या : कुल 24 पद।

योग्यता : पदों के अनुसार। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 5 मई 2021

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.aiimspatna.org/

0 comments:

Post a Comment