सरकारी सख्ती के बावजूद बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी पटना, गया, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और नालंदा जिलों की हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आ रही हैं। यहां प्रतिदिन लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
बिहार के किस जिले में मिले कितने कोरोना मरीज, सूचि जारी?
पटना में 2186,
गया में 1128,
बेगूसराय में 666,
पश्चिम चंपारण में 590,
नालंदा में कुल 509,
समस्तीपुर में 494,
सारण में 451,
पूर्णिया में 483,
औरंगाबाद में 353,
भागलपुर में 305,
भोजपुर में 193,
पूर्वी चंपारण में 276,
गोपालगंज में 281,
जमुई में 192,
जहानाबाद में 214,
कटिहार में 357,
खगड़िया में 200,
किशनगंज में 105,
मधेपुरा में 168,
मधुबनी में 246,
मुंगेर में 157,
मुजफ्फरपुर में 478,
नवादा में 213,
रोहतास में 288,
सहरसा में 398,
सीतामढ़ी में 151,
सीवान में 266,
सुपौल में 416,
वैशाली जिला में 343,
अररिया में 161,
अरवल में 182,
बक्सर में 112,
दरभंगा में 116,
कैमूर में 98,
लखीसराय में 75,
बांका में 57,
शेखपुरा में 97,
शिवहर में 51,
0 comments:
Post a Comment