बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक रहेंगे बंद

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक बंद रहेंगे। इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया हैं।

खबर के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक बंद रखने को कहा हैं। साथ ही साथ इसको लेकर गाइडलाईन भी जारी किया हैं।

वहीं बिहार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि शिक्षकों को बारी-बारी से स्कूल आना अनिवार्य होगा। इसलिए बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इस बात का ख्याल रखना होगा। 

बता दें की बिहार के स्कूलों में प्रतिदिन बारी-बारी से 33 फीसदी तक शिक्षकों की उपस्थित रहेगी। ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई कराएंगे जाएंगे। आपको बता दें की सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों कोचिंग को 15 मई तक बंद रखने का आदेश दिया हैं।

0 comments:

Post a Comment