बिहार के गांवों में भी फैलने लगा कोरोना, कई गांव सील

न्यूज डेस्क: बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गांवों में भी कोरोना वायरस का फैलाव होने लगा हैं। इससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार चिंतित नजर आ रहा हैं।

खबर के मुताबिक पटना जिले के 100 से अधिक गांव कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कई गांवो को प्रशासन के द्वारा सील भी किया गया हैं तथा लोगों को आने-जानें पर प्रतिबंध भी लगाया गया हैं ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सकें।

बता दें की दिल्ली, मुंबई सहित कई अन्य राज्यों से प्रवासी अपने गांव लोट रहें हैं। जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में कोरोना का फैलाव हो रहा हैं तथा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं। इससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के फतुहा, परसा बाजार, बिहटा, मसौढ़ी,बख्तियारपुर, गौरीचक, मेहंदीगंज, पालीगंज, खुसरुपुर, मोकामा समेत कई इलाकों में कोरोना का रफ़्तार तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग सावधान रहें।

0 comments:

Post a Comment