खबर के मुताबिक रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 68 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से चली गई है जबकि 12795 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसतरह से कोरोना बिहार में कहर बरसा रहा हैं।
बिहार के 38 जिलों में हालात बेकाबू, नहीं थम रहा कोरोना।
पटना में 1848 नए मामले सामने आये हैं।
गया में 1340,
सारण में 707,
औरंगाबाद में 682,
भागलपुर में 681,
बेगूसराय में 525,
समस्तीपुर में 438,
मुजफ्फरपुर में 472,
वैशाली में 384,
जहानाबाद में 373,
पश्चिमी चंपारण 347
अरवल में 132,
भोजपुर में 140,
बक्सर में 165,
दरभंगा में 150,
पूर्वी चंपारण में 266,
जमुई 177,
कटिहार में 143,
खगड़िया 221,
लखीसराय में 150,
मधेपुरा में 207,
मधुबनी में 314,
मंगुर में 250,
नालंदा में 266,
नवादा में 222,
पूर्णिया में 397,
रोहतास में 299,
सहरसा में 252,
सीवान में 270,
सुपौल 286,
किशनगंज में 112,
बांका में 126,
सीतामढ़ी में 134,
अररिया में 111,
कैमूर में 109,
0 comments:
Post a Comment