खबर के मुताबिक कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जिला पूरी तरह से लॉकडाउन में रहेगा। हालांकि इस लॉकडाउन में 12 तरह की आवश्यक सेवाओं में लोगों को छूट मिलेगी। लेकिन सभी को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।
बता दें की नवादा जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर ये लॉकडाउन को लगाने का फैसला किया हैं। यदि कोरोना वायरस संक्रमण दर में कोई कमी नहीं दिखेगी तो चार दिनों के लॉकडाउन के बाद दिनों की संख्या में बढ़ोत्तरी का जा सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान किराना, फल व सब्जी की दुकानें, दवा दुकान व अस्पताल आदि खुलेंगी। लोगों को घर से निकलते समय कोरोना गाइडलाईन के नियम का पालन करना होगा तथा अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।
0 comments:
Post a Comment