पटना से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, टिकट करें बुक

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार 26 दिसंबर से 30 जनवरी 2023 तक इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में  जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। यात्रीगण ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। 

ट्रेन नंबर 03253 : पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से दोपहर 15.00 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03254 : सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर 2022 से 01 फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात 21.40 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment