खबर के अनुसार हिमालय से बिहार के तटवर्ती जिलों तक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। जिसके प्रभाव से बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ आसमान में बादलों का आना-जाना चालू रहेगा और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी।
आपको बता दें की मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्से में स्थित पूर्वी पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण सहित 14 जिलों में सुबह घना कोहरा को लेकर अलर्ट किया हैं। साथ ही साथ वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य के सभी हिस्से में 24 घंटे से तापमान स्थिर बना हुआ है। ऐसी स्थिति 30 जनवरी तक बनी रहेगी। हालांकि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ जिलों में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment