हजारीबाग के रास्ते नई रेल लाइन होगी चालू, पटना से रांची जाना आसान

न्यूज डेस्क: बिहार और झारखण्ड के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हजारीबाग के रास्ते नई रेल लाइन चालू होने जा रही हैं। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस रेल लाइन के चालू होने से पटना से रांची जाना आसान हो जायेगा। 

खबर के अनुसार 26 जनवरी के बाद पटना से रांची के बीच कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, सांकी और सिधवार के रास्ते नई रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा। इससे कई जिलों के लोगों का आवागवन सुगम और आसान होगा। 

बता दें की पहले चरण में इस रूट से इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस और पटना-रांची जनशताब्दी का परिचालन किया जायेगा। इसके बाद अन्य कई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होगा। इससे पटना और रांची की दूरी काफी कम जाएगी। 

पूर्व मध्य रेल के सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी के बाद इस रूट पर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद इस रूट पर ट्रेन संचालित की जाएगी। इस रूट के चालू होने के बाद  पटना और रांची के बीच की दूरी 60 किमी कम हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment