खबर के अनुसार लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर फ्लाईओवर बनाने के लिए निजी संस्थान से द्वारा सर्वे कराया गया हैं। अब विभाग के द्वारा प्रस्ताव बनाकर बहुत जल्द केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
बता दें की इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर फ्लाईओवर बनने से अलीगंज, पुरनिया, जानकीपुरम, विकासनगर समेत कई इलाकों के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगा। साथ ही साथ इन लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुआ कहा कि लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पीक आवर्स में काफी ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती हैं। फ्लाईओवर निर्माण से यहां जाम की समस्या नहीं होगी।

0 comments:
Post a Comment