Jobs : पटना, भागलपुर और गोपालगंज में 80 पदों पर भर्तियां

Jobs : पटना, भागलपुर और गोपालगंज में 80 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

1 .बिहार रूरल लिवेलिहूदस प्रमोशन सोसाइटी में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Young Professional

 योग्यता : ग्रेजुएट्स, पीजी, बीई, बीटेक आदि।

 पदों की संख्या : कुल 71 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.brlp.in

2 .बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Senior Research Fellow

 योग्यता : एमएससी पास।

 पदों की संख्या : कुल 06 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : भागलपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक :  www.bausabour.ac.in

3 .सैनिक स्कूल गोपालगंज में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Upper Division Clerk, Nursing Sister

 योग्यता : स्नातक, डिप्लोमा, आदि।

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : गोपालगंज।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 जनवरी 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.ssgopalganj.in

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment