मेडिकल साइंस के अनुसार मृत्यु के बाद शरीर के कुछ अंगों को दान किया जा सकता है। वहीं जीवित रहते भी शरीर के कुछ अंग को दान किया जा सकता हैं। आज के समय में कई लोग ऐसे होते हैं जो मरने से पहले अपने शरीर के अंग को दान कर देते हैं।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो किडनी, लीवर, फेफड़ा, ह्रदय, पैंक्रियास, आंत और आंख को दान किया जा सकता हैं। जीवित रहते कोई व्यक्ति अपनी एक किडनी, एक फेफड़ा, लीवर का कुछ हिस्सा, पैंक्रियास और आंत का कुछ हिस्सा दान कर सकता है.
वहीं मौत के बाद आंख समेत बाकी तमाम अंगों दान किये जाते हैं। मेडिकल साइंस के अभी तक के रिसर्च में नवजात बच्चों से लेकर 90 साल के बुजुर्गों तक के अंगदान सफल साबित हुए हैं। इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी हैं।
0 comments:
Post a Comment