खबर के अनुसार यदि किसानों की सब्जियों की फसल प्रतिकूल मौसम की वजह से नष्ट होती है तो उन्हें सरकार के द्वारा 10 हजार तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
बता दें की प्रतिकूल मौसम की वजह से अगर किसानों की सब्जी के फसल का 20 प्रतिशत तक नुकसान होता हैं तो उन्हें प्रति एकड़ 7500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि 20 प्रतिशत से अधिक सब्जी के नुकसान पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता मिलेगी।
नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार फसल सहायता योजना के तहत सब्जी की फसलों को भी अधिसूचित करने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने प्रदान कर दी है।
0 comments:
Post a Comment