वर्ल्ड कप क्रिकेट: शमी की हैट्रिक से जीता भारत

खेल डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बिच खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में शमी के हैट्रिक से भारत ने अफगानिस्तान को 11 राण से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा एक रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली ने राहुल के साथ मिलकर अच्छी साझदारी की। 
इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 50 ओवर में 224 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत को अच्छी टक्कर दी एक समय ऐसा लग रहा था की अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीत सकती हैं। लेकिन बुमराह ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया इस मैच में अवगानिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 213 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। 

इस मैच की सबसे खास बात यह रही की इस वर्ल्ड का पहला मैच खेल रहे शमी ने पारी के अंतिम ओवर में तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। साथ ही साथ शमी इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज रहें।

इससे पहले इस टीम में शमी के जगह भुवनेश्वर कुमार टीम में शामिल थे और वो लगातार मैच खेल रहे थे। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। अब देखना होगा की अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार के फ़ीट हो जाने पर किसे खिलाया जाता हैं। क्यों की भुवनेश्वर कुमार भी फॉर्म में हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment