धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका किस्मत उन्हें साथ नहीं होता हैं। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे लोग कठिन मेहनत करने के बाद भी बार-बार असफल हो जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे आदतों के बारे में जिन आदतों के कारण आपका किस्मत आपको साथ नहीं देता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .शास्त्रों के अनुसार जो लोग बैठे हुए पैर हिलाते हैं उनका चन्द्रमा कमजोर होता है। ऐसे लोगों की किस्मत इनसे रूठ जाती हैं और इनका साथ नहीं देती हैं। इसलिए आप पैर ना हिलाएं।
2 .जो लोग नाक में उंगली डालते हैं उनकी कुंडली में अक्सर शनि ख़राब होता है। इस आदत वाले स्वभाव से आलसी होते हैं तथा इनका किस्मत भी इनका साथ नहीं देती हैं।
3 .शास्त्रों के अनुसार जो लोग नाखून चबाते हैं उनका सूर्य कमजोर होता है। इन आदतों के कारण उनके जीवन में अंधकार बना रहता हैं तथा कोई भी कार्य में किस्मत का साथ नहीं मिलता हैं।
4 .घर में कपड़ों और जूते चप्पल को बिखेर कर रखना अशुभ माना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार इससे आपका शनि ख़राब हो जाता है। जिससे किस्मत का साथ नहीं मिलती हैं।
इससे छुटकारा पाने के उपाय :
1 .माता-पिता का सुबह सुबह चरण स्पर्श करने से सूर्य और चन्द्रमा दोनों मजबूत होते हैं।
2 .अपने कपड़ों, जूतों, घड़ियों और आभूषणों को व्यवस्थित रखने से शनि मजबूत होता है।
3 .अपने शयनकक्ष और बाथरूम को साफ रखने से शुक्र मजबूत होता है।
4 .पेड़ पौधों में नियमित जल डालने से और पशु पक्षियों को दाना डालने से बुध मजबूत होता है।
5 .रात में सोने के पहले प्रार्थना करने से सारे ग्रहों की समस्या दूर होती है।
0 comments:
Post a Comment