सेक्स में सिर्फ फोरप्ले नहीं आफ्टरप्ले भी जरूरी

साइंस की बात करें तो इस दुनिया में ज्यादा तर लोगों का ये कहना हैं की सेक्स में फोरप्ले का होना बहुत ज़रूरी हैं। लेकिन डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक सर्वे से इस बात का पता चला की सेक्स में महिलाओं को जितना फोरप्ले पसंद हैं। उससे कही ज्यादा उन्हें आफ्टरप्ले भी पसंद हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से। 
1 .सेक्स के बाद कुछ देर फिजिकल कॉन्टैक्ट बनाए रखना आपके रिश्ते के लिए बेहतर साबित हो सकता है। जहां तक संभव हो पार्टनर को हल्का-फुल्का नॉन सेक्शुअल किस करें, सीने से लगाकर रखें, उनका हाथ पकड़कर रखें। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन आपके ये छोटे-छोटे जेस्चर्स पार्टनर को ये बताने के लिए काफी है कि आप उनके बारे में क्या और कैसा फील करते हैं। इससे आपके रिलेशनशिप में प्यार की कोई कमी नहीं होगी तथा आपका प्रेम संबंध मजबूत रहेगा। 

2 .सेक्स वैसे ही आपके लिए इतना रिलैक्सिंग होता है। ये स्ट्रेस दूर कर देता है तथा तनाव और डिप्रेशन से भी छुटकारा दिलाता हैं। आप सेक्स के बाद पार्टनर को एक रिलैक्सिंग सेन्शुअल मसाज दें या उनसे कहें कि वह आपका मसाज करें। नेकेड रहने पर इस तरह का मसाज, खासकर फुट मसाज और बैक मसाज, पूरे माहौल को और ज्यादा सेन्शुअल बना देता है। इससे रिलेशनशिप में भी मिठास बनी रहती हैं। 

3 .एक रिसर्च के अनुसार सेक्स के बाद का आफ्टरप्ले रिलेशनशिप को सबसे ज्यादा मजबूत करता हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर को आफ्टरप्ले जरूर करें। साथ ही साथ उनसे लंबी और प्यार भरी बातें करें। इससे आप भावनात्मक रूप से एक दूसरे के करीब आएंगे तथा आपके रिलेशनशिप में कड़वाहट नहीं आएगी। साथ ही आपके पार्टनर को सच्चे प्रेम का भी एहसास होगा। 

0 comments:

Post a Comment