धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो मोर पंख हिंदू में सबसे पवित्र माना जाना जाता हैं। इसे अगर आप अपने घरों में रखते हैं तो इससे आपके ग्रह दोष दूर हो सकते हैं तथा आपके दैनिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस जगह के बारे में जिस जगह मोर पंख रखने से आपके ग्रह दोष दूर हो सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .शनिवार को तीन मोर पंख ले कर आएं। पंख के नीचे काले रंग का धागा बांध लें और एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ॐ शनैश्वराय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: मंत्र का जाप करें और पूजा वाले स्थान पर रख दें। इससे आपके घर के सारे दोष दूर हो जायेंगे और शनि की असीम कृपा बनी रहेगी।
2 .शुक्रवार को चार मोर पंख लेकर आएं और पंख के नीचे गुलाबी रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ चार सुपारियां रखें और गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ॐ शुक्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: मंत्र का जाप करें तथा इसे अपने सोने वाले रूम में रखें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां बनेगी और अगर आप कुंवारे हैं तो आपकी शादी जल्दी हो जाएगी।
3 .बुधवार को छ: मोर पंख लेकर आएं और पंख के नीचे हरे रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ छ: सुपारियां रखें और गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ॐ बुधाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: का जाप करें पीर इसे गणेश जी के मूर्ति के पास रख दें। इससे आपके घर के सारे वास्तु दोष दूर हो जायेंगे तथा आपके घरों में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। साथ ही साथ बहुत जल्द आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होगी।
0 comments:
Post a Comment