दुनिया डेस्क: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री पाने के लिए दुनिया लोग किसी भी हद तक जाकर बेहद अजीब-गरीब तरीके अपनाते ताकि उनका नाम देश दुनिया में पहुंच सके। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसी महिला के बारे में जिनका नाख़ून दुनिया में सबसे बड़ा हैं। उनके नाख़ून की लंबाई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली महिला अयाना विलियम्स के नाम सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें की अयाना विलियम्स के नाखूनों की लंबाई 8 फीट 10.9 इंच है।
अयाना पिछले 20 सालों से अपने नाखून बढ़ा रही हैं। ताकि वो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा सकें। आपको बता दें कि उन्हें अपने नाखूनों को पॉलिश करने में 20 घंटे का समय लगता है। साथ ही एक बार में नेल पेंट की दो बोतलें खत्म हो जाती हैं। कई सारे लोग मिलकर उनके नाख़ून को पेंट करते हैं।
अपने नाख़ून के बारे में बताते हुए अयाना विलियम्स का कहना हैं की वो अपने नाख़ून को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। उनसे कहां बाहर जाने में घूमने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन उनकी ये नाख़ून उनकी पहचान हैं। आज पूरी दुनिया उनके नाख़ून की चर्चा हो रही हैं।
मिडिया से बातचीत करते हुए अयाना विलियम्स कहती हैं की वो अपने सारे प्राइवेट कामों के लिए नौकर रखी हुयी हैं। जो दिन रात उनकी देख भाल करते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्द होने के बाद उन्हें कई जगह से मॉडलिंग के ऑफर आ रहें हैं।
0 comments:
Post a Comment