दुनिया डेस्क: इस दुनिया में सभी पुरुष अपने पीनिस के साइज को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया का सबसे छोटा पीनिस की साइज कितनी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉड के बारे में जो रिकॉड दुनिया में सबसे छोटा पीनिस की हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ब्रिटेन के 62 वर्षीय स्टीव की पीनिस दुनिया में सबसे छोटा हैं। इनके पीनिस की लम्बाई मात्र 0.39 इंच (0.9 cm) है। इनका रिकॉड गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हैं। आपको बता दें की स्टीव को बचपन से ऐसा लगता था की उनकी पीनिस दुनिया में सबसे छोटी हैं। लेकिन इसका खुलासा उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान किया।
इसके वाले उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉड में दर्द हो गया। अपने बारे में बताते हुए स्टीव कहते हैं की छोटा पीनिस के कारण वो शादी करना नहीं चाहते थे। लेकिन लोगों के दवाब में आ कर उन्होंने शादी कर लें। आपको जानकर ये हैरानी होगी हैं की इनके छोटे पीनिस होने के बाद भी स्टीव दो बच्चे के पिता हैं।
स्टीव का पीनिस हर पुरुषों की तरह नार्मल और स्वस्थ हैं। बस उनके पीनिस का साइज दुनिया में सबसे छोटा हैं। आपको बता दें की स्टीव के शरीर की लंबाई 6 फिट के आस पास हैं और कद काठी भी अच्छी हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉड में नाम दर्ज होने के बाद स्टीव को एडल्ट फिल्म से कई सारे ऑफर आने लगें। लेकिन स्टीव उन सारे ऑफर को ठुकरा दिए। वो अपनी जिंदगी आम इंसान की तरह जीना चाहते हैं। उनका मन एडल्ट फिल्म में जाने का बिल्कुल नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment